वीजा नियमों का उल्लंघन कर अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे 150 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटे

  • अमेरिका से एक विशेष विमान से सभी भारतीयों को बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचाया गया

  • पिछले महीने मैक्सिको से 300 नागरिकों को भारत लाया गया था, वे अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे


 

नई दिल्ली. अमेरिका में वीजा नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से पहुंचे करीब 150 भारतीय नागरिक बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। सभी नागरिकों को एक विशेष विमान से भारत लाया गया और वे दिल्ली एयरपोर्ट के टी3 टर्मिनल पर सुबह 6 बजे पहुंच गए। यह विमान बांग्लादेश से होते हुए भारत पहुंचा।


एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि सभी 150 नागरिक टर्मिनल पर मौजूद हैं और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट इनसे संबंधित सभी महत्वपूर्ण कागजी कार्रवाई कर रहा है। इसके पूरे होने के बाद सभी को एयरपोर्ट से छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अवैध तरीके से वीजा नियमों का उल्लंघन कर अमेरिका चले गए थे। 


अमेरिका में घुस रहे 300 नागरिक मैक्सिको में हिरासत में लिए गए थे


इससे पहले, पिछले महीने 18 अक्टूबर को एक महिला समेत कुल 300 भारतीय नागरिकों को मैक्सिको के प्रवासी अधिकारियों द्वारा भारत को सौंपा गया था। ये सभी नागरिक अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद मैक्सिको के अधिकारी ने हिरासत में लिया था। 


Popular posts
एन-95 मास्क का बाजार दो महीने में 29 हजार गुना बढ़ा, हर दिन 1600 करोड़ रुपए की बिक्री; छह घंटे से ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते
Image
दिल्ली / पेट्रोल-डीजल की बिक्री 90% घटी, जून तक ऐसा रहा ताे देश के तेल आयात में दो लाख करोड़ रु. बचेंगे
Image
साफ हुई हवा / लॉकडाउन के कारण महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण 25% तक घटा
Image
ऑस्ट्रेलिया में जिन सिख नौजवानों की नौकरी गई, वे घर-घर पहुंचा रहे खाना, अमेरिका में 37 लाख रु. जुटाकर भारत के 6 राज्यों के 2500 परिवारों की मदद
Image
रविशंकर प्रसाद ने कहा- आधार को सोशल मीडिया अकाउंट से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं