साफ हुई हवा / लॉकडाउन के कारण महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण 25% तक घटा



नई दिल्ली. देशभर में लॉकडाउन के कारण पांच दिनों में महानगरों समेत 104 शहरों में वायु प्रदूषण के स्तर में 25 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह दावा किया है। सीपीसीबी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण गाड़ियों और कारखानों सें कार्बन उत्सर्जन घटता गया। जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से गुरुवार तक शहरों में वायु प्रदूषण के प्रमुख कारकों (पीएम 10, पीएम 2.5 और एनओ) के उत्सर्जन में गिरावट आई।


एक्यूआई पर बहुत खराब में कोई शहर नहीं


एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) संतोषजनक स्तर पहुंच गई। है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, नोएडा, चंडीगढ़, कानपुर, कोच्चि, उदयपुर शामिल हैं। वाराणसी और ग्रेटर नोएडा सहित 14 शहरों में वायु गुणवत्ता सामान्य श्रेणी में पहुंच गई। सिर्फ गुवाहाटी, कल्याण और मुजफ्फरपुर में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। एक्यूआई पर बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में फिलहाल कोई शहर नहीं है।



Popular posts
एन-95 मास्क का बाजार दो महीने में 29 हजार गुना बढ़ा, हर दिन 1600 करोड़ रुपए की बिक्री; छह घंटे से ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर सकते
Image
दिल्ली / पेट्रोल-डीजल की बिक्री 90% घटी, जून तक ऐसा रहा ताे देश के तेल आयात में दो लाख करोड़ रु. बचेंगे
Image
ऑस्ट्रेलिया में जिन सिख नौजवानों की नौकरी गई, वे घर-घर पहुंचा रहे खाना, अमेरिका में 37 लाख रु. जुटाकर भारत के 6 राज्यों के 2500 परिवारों की मदद
Image
रविशंकर प्रसाद ने कहा- आधार को सोशल मीडिया अकाउंट से जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं